हापुड़ के सिंभावली गांव अनूपुर डिबाई में दो पक्षों के बीच हुए झगड़े में पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ बलवा, मारपीट समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। जिसमें पुलिसकर्मियों ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी शीलेष कुमार ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के गांव अनुपुर डिबाई में झगड़ा हुआ था। रास्ते पर पड़ी चारपाई को हटाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। जिसे लेकर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। कुछ देर बाद विवाद मारपीट में बदल गया। जिनके बीच मारपीट पथराव हुआ। घटना में दोनों पक्षो से एक युवती समेत छह लोग घायल हुए थे। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस संबंध में दोनों पक्षों ने थाने में तहरीर दी थी। जांच के दौरान दोनों पक्षों के लोग संलिप्त पाए गए, जिसे लेकर एसआई गोधन लाल की तरफ से मुनकाद, अफजाल, अल्ताफ, हलीम, सलीम, समेत अन्य के खिलाफ बलवा, मारपीट, सीएल एक्ट समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
बृहस्पतिवार को मुनकाद, अफजाल, अल्ताफ, हलीम, सद्दीक, हबीब और अब्दुल्ला को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिन्हें अग्रिम कार्यवाही के लिए न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।