जनपद हापुड़ के पिलखुवा में लोगों की बेहतर स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए सेवा भारती द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन इंडियन एजुकेशन होम पब्लिक स्कूल जटपुरा रोड शुक्लान में हुआ। इस कैंप में लोगों ने आंखों की जांच कराई। ताकि उनकी आंखों की रोशनी बेहतर रहे।
जिला संरक्षक सुधीर गोयल ने बताया कि सेवा भारती लोगों के लिए समर्पित है। जिसमें वरदान हॉस्पिटल गाजियाबाद के डॉक्टर ने 111 मरीजों के आंखों की जांच की। जिनमें 28 लोगों के मोतियाबिंद की पुष्टि हुई।
नगराध्यक्ष फकीर चंद त्यागी ने बताया कि जिन लोगों के आंख में मोतियाबिंद की पुष्टि हुई, जिनकी आंखों का ऑपरेशन होना है। उनको हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा और बेहतर उपचार दिया जायेगा। इस अवसर पर सुरेश, रामकेश सिंह तोमर, अखिलेश मित्तल, अशोक गोयल, गौरव राघव, रणपाल, शेखर तोमर, लाविका बंसल, सुरभि अत्रिस, नीरा षौजूद रहे।