हापुड़ सदर के विधायक विजयपाल आढ़ती की निधि से हापुड़ नगर के 11 सरकारी स्कूलों के लिए फर्नीचर मिलेगा।
नगर क्षेत्र हापुड़ के स्थित दयानंद प्राथमिक पाठशाला हापुड़, शिवा प्राथमिक पाठशाला, देवकी प्राथमिक पाठशाला, अम्बेडकर प्राथमिक पाठशाला, किदवई प्राथमिक पाठशाला, महावीर प्राथमिक पाठशाला, गणेश प्राथमिक पाठशाला, इंदिरा कम्पोजिट पाठशाला, लक्ष्मी कम्पोजिट पाठशाला, प्राथमिक विद्यालय शिवगढ़ी और राजकीय कम्पोजिट विद्यालय हापुड़ में फर्नीचर का आभाव है।
अब हापुड़ सदर के विधायक विजयपाल आढ़ती की निधि से स्कूलों के लिए फर्नीचर खरीदा जायेगा। विधायक विधि से दस लाख रुपये दिये जाएंगे।
हापुड़ बीएसए-अर्चना गुप्ता ने बताया कि नगर क्षेत्र हापुड़ के 11 सरकारी स्कूलों में विधायक हापुड़ की निधि से फर्नीचर मिलेगा। प्रक्रिया चल रही है। जल्द फर्नीचर के आने के बाद स्कूलों में बच्चों को फायदा होगा।