जनपद हापुड़ के देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत पटना मोड़ पर स्थित केमिकल फैक्टरी में मंगलवार देर रात आग लग गयी। भीषण आग को करीब सात घंटे बाद बुधवार तड़के करीब पांच बजे बुझ सकी। रातभर आग बुझाने में 43 दमकलकर्मियों के साथ स्थानीय पुलिस के जवान जुटे रहे। अधिकारियों ने भी देर रात तक मोर्चा संभाले रखा।
मेरठ रोड स्थित आलोक विहार निवासी दिनेश चंद गुप्ता की गढ़ रोड पर पटना मोड़ के पास दर्पण केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से केमिकल और पेंट बनाने की फैक्टरी है। मंगलवार देर शाम अचानक इसमें भीषण आग लग गई।
मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मियों ने अंदर फंसे लोगों को सकुशल बाहर निकालते हुए आग को बुझाने के प्रयास किया। आग इतनी भयावह थी कि इसमें बार बार विस्फोट के साथ आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठ रही थीं। फैक्टरी लगी आग के साथ हाे रहे धमाकाें की आवाज सुनकर आसपास के लोग घराें को छाेड़कर बाहर आ गए।
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एडीएम संदीप सिंह, एएसपी मुकेश चंद मिश्रा, सीओ अशोक कुमार सिसौदिया, दमकल विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। बड़ी बात रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। आग इतनी भयानक थी की हापुड़ के अलावा गाजियाबाद, मेरठ, बुलंदशहर से भी दमकल विभाग की पानी की गाड़ियां मंगाई गई। करीब सात घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया। इस दौरान आसपास के क्षेत्रों में दहशत बनी रही।
बड़ी बात है कि फैक्टरी का न पंजीकरण था और न ही इसमें आग बुझाने के संसाधन थे। एफएसओ मनु शर्मा ने बताया कि मालिक फैक्टरी के लाइसेंस से संबंधित कोई कागजात नहीं दिखा सका। फैक्टरी में करीब 50 कॉमर्शियल सिलिंडर मौजूद थे, जिन्हें समय रहते बाहर निकाला गया।
सीओ अशोक कुमार सिसौदिया ने बताया कि फैक्टरी की जांच कराई जा रही है। जिसके आधार पर मामले में एफआईआर दर्ज कर कराई जाएगी।