जनपद हापुड़ में लगातार डेंगू के मरीज मिल रहे है। डेंगू बेकाबू हो रहा है। जिले में बुधवार को डेंगू के रिकॉर्ड में 11 मरीज मिले, साथ ही 215 मरीजों में वायरल और 12 मरीजों में टाइफाइड मिला है। पर्चा काउंटर से लेकर ओपीडी और दवा काउंटर पर लंबी लाइन लगी रहीं।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 116 संदिग्धों के नमूनों की जांच कराई। इसमें एलाइजा टेस्ट में 11 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस बार अब तक डेंगू के 115 मरीज मिल चुके हैं, जबकि पिछले साल सिर्फ 72 मरीजों में ही पुष्टि हुई थी। डेंगू के मरीजों में प्लेटलेट्स गिरने के साथ ही लीवर में सूजन, फेफड़ों में पानी, शरीर पर सूजन जैसे लक्षण भी आ रहे हैं। सरकारी अस्पतालों में अभी तक 30 हजार से कम प्लेटलेट्स वाले करीब पांच मरीज भर्ती हुए हैं, जिन्हें मेरठ रेफर किया गया है।
सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में पुराने पर्चे पर 735 अन्य मरीज भी इलाज लेने पहुंचे। पर्चा काउंटर हो या ओपीडी या फिर दवा काउंटर हर जगह मरीजों की कतार लगी रहीं। प्राइवेट अस्पतालों में भी मरीजों की भरमार है।अधिकांश डेंगू के मरीज प्राइवेट अस्पतालों में ही भर्ती हैं।
541 घरों की हुई जांच : जिले में अभियान चलाकर लार्वा खोजा गया, 541 घरों की जांच की हुई। जिसमें 522 कूलर, 831 गमले, 241 ड्रम, 128 टायर, 376 फ्रीज देर, 1205 अन्य पात्रों की जांच की गई। 149 पात्रों में लार्वा मिला, जिसे नष्ट कराया गया।
हापुड़ सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी- ने बताया की जिला अस्पताल में वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से काउंटर बना दिया गया है। एक काउंटर पुरुष व एक अन्य महिलाओं के लिए तैयार किया गया है।