हापुड़ में लोकसभा चुनाव-2024 के द्वितीय चरण में जिले की तीनों सीटों की विधानसभा क्षेत्रों में 442 मतदान केंद्रों पर वोट डलेंगे। इस बार तीनों सीटों पर 34 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिसमें मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर आठ, गाजियाबाद-धौलाना सीट पर 14 और अमरोहा-गढ़मुक्तेश्वर सीट पर 12 प्रत्याशी हैं। पिछली बार से एक अधिक प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। जिनकी किस्मत का फैसला 11.57 लाख मतदाता करेंगे।
11.57 लाख मतदाता आज अपना सांसद चुनेंगे। चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे प्रत्याशियों की किस्मत मतदान के बाद ईवीएम में बंद हो जाएगी। नतीजों के लिए चार जून तक इंतजार करना होगा। सकुशल मतदान संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से तैयारी पूरी हैं।
तीनों सीटों की बात करें तो गाजियाबाद-धौलाना लोकसभा सीट वर्ष 2009 से लगातार भाजपा के खाते में है। वर्ष 2009 में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह यहां से जीते थे। इसके बाद वर्ष 2014 और 2019 में भाजपा से ही जनरल वीके सिंह जीते थे। इस बार पार्टी ने यहां से अतुल गर्ग को टिकट दिया है।
मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर वर्ष 2009, 2014 और 2019 में भाजपा से सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने लगातार तीन बार जीत दर्ज की थी। इस बार पार्टी ने उनके स्थान पर अरुण गोविल को टिकट दिया है। वहीं, अमरोहा-गढ़ लोकसभा सीट पर वर्ष 2014 में भाजपा से कंवर सिंह तंवर जीते थे। इसके बाद वर्ष 2019 में बसपा से कुंवर दानिश अली ने कंवर सिंह तंवर को हराया था।
इस बार कुंवर दानिश अली कांग्रेस व सपा गठबंधन से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, भाजपा ने कंवर सिंह तंवर को फिर से मैदान में उतारा है। चुनाव तीनों ही सीटों पर दिलचस्प बना हुआ है।