जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में खादर मेले में इस बार विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए आपात कालीन रास्तों का भी निर्माण कराया जाएगा। ताकि किसी भी विषम परिस्थिति से आसानी से निपटा जा सके। अभी तक केवल दो रास्तों का ही निर्माण होता था, लेकिन प्रशासन की इस कवायद से श्रद्धालुओं को भी काफी राहत मिलेगी।
धार्मिक मेले के आयोजन के दौरान भगदड़ जैसी घटनाएं अक्सर होती रहती हैं, जिनकी रोकथाम के मद्देनजर पुलिस- प्रशासन गढ़ खादर के कार्तिक पूर्णिमा मेले को लेकर पूरी तरह सतर्क है। भगदड़ की स्थिति बनने अथवा किसी भी विषम परिस्थति से निपटने के लिए आपातकालीन रास्ता बनाने का निर्णय लिया है। सदर बाजार के निकट करीब 100 फुट चौड़ा आपातकालीन मार्ग बनाया जाएगा, ताकि एंबुलेंस, बम निरोधक दस्ता, दमकल विभाग की गाड़ियां अथवा अन्य मदद आसानी से लोगों तक पहुंच सके। इस पर वीआईपी, पुलिस-प्रशासन और बचाव टीमों के अलावा कोई नहीं गुजरेगा।
कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले में चतुर्दशी की संध्या में लाखों भक्तों की भीड़ उमड़ती है। क्योंकि दिवंगत परिजनों की आत्मा शांति को दीपदान करने वाले वापसी प्रारंभ कर देते हैं, तो पूर्णिमा के मुख्य स्नान के लिए गंगा भक्तों की भीड़ मेले की तरफ उमड़ती है। नगर के मुख्य मार्ग समेत मेले को जाने वाले दोनों ही रास्ते पूरी तरह चौक होने के कारण पैदल चल पाने तक की जगह भी नहीं मिल पाती है। ऐसी हालत में अधिकारियों को भी मेले तक पहुंचना दुश्वार हो जाता है।
एसडीएम/मेलाधिकारी अंकित कुमार वर्मा ने बताया कि जिला पंचायत से वार्ता कर आईआरबी द्वारा आपातकालीन रास्ते का निर्माण कराया जाएगा। जो करीब 100 फुट चौड़ा होगा। ताकि किसी भी विषम परिस्थिति से आसानी से निपटा जा सके।