जनपद हापुड़ के दस्तोई रोड स्थित जिला अस्पताल में एक रुपये के पर्चे पर भले तमाम इलाज, दवा, जांच की सुविधा मिल रही है। लेकिन यहां गरीब मरीजों से पार्किंग के नाम पर पांच से 20 रुपये का शुल्क वसूला जा रहा है।
मरीजों को गुमराह करने के लिए जिला अस्पताल के नाम से ही पार्किंग की रसीदें छपवायी हुई हैं। इसमें साइकिल की पार्किंग 5 रुपये, बाइक की 10 और गाड़ी की 20 रुपये निर्धारित की गई है।
आश्चर्य की बात यह है कि शासन ने 1 रुपये के पर्चे पर मरीजों को उपचार देने के आदेश दिए हैं। फिर भी मरीजों से पार्किंग शुल्क के नाम पर पांच रुपये से 20 रुपये तक की वसूली की जा रही है।
मरीज सोनू त्यागी ने इस मामले में सीएम को ट्वीट किया है। साथ ही डीएम से भी मामले की शिकायत की है।
अस्पताल के.. सौंदर्यीकरण का कार्य जिला में वाहनों की हिफाजत और अस्पताल के सौंदर्यीकरण के लिए पार्किंग शुल्क लिया जाता है।
जिला अस्पताल सीएमएस- डॉ. प्रदीप मित्तल ने बताया कि गरीब मरीजों से यह पैसा नहीं लिया जाता। यदि किसी मरीज को परेशानी है तो वह सीधे मुझसे शिकायत कर सकता है।
सीएमओ- डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में पार्किंग वसूली का कोई प्रावधान नहीं है। सिर्फ एक रुपये के पर्चे पर ही इलाज की सुविधा देने का प्रावधान है। मरीजों की इस शिकायत का संज्ञान लेकर, कार्रवाई की जाएगी।