हापुड़ में बृहस्पतिवार को हुई झमाझम बारिश राहत के साथ आफत भी लेकर आई। बारिश के कारण दिन में देहात अंचल के दस बिजलीघरों की आपूर्ति बंद हो गई। 33 केवी लाइन में ब्रेकडाउन और इंसुलेटर में फॉल्ट हो गया, जिसके कारण 120 गांवों में बिजली का संकट रहा। साथ ही हवा चलने से धान की फसल को नुकसान हुआ। वहीं गढ़ की धान मंडी में बारिश से लाखों की धान भीग गई।
बुधवार रात से शुरू हुई बरसात बृहस्पतिवार को पूरे दिन होती रही। ओवरहेड लाइनों में जगह-जगह फॉल्ट हो गए। इसके कारण जसरूपनगर, मोदीनगर रोड, प्रीत विहार, आनंद विहार, वझीलपुर, लालपुर, पटना मुरादपुर बिजलीघरों से जुड़े इलाकों में आपूर्ति बाधित हो गई, जिसके कारण चार से छह घंटे तक सप्लाई ठप रही। शहरी क्षेत्र के दिल्ली रोड, रामपुर रोड, अतरपुरा बिजलीघर से जुड़े इलाकों में भी बिजली आती- जाती रही।
झमाझम बारिश के साथ तेज हवा चलने से धान की फसल गिर गई। फसल में दाना पड़ने लगा है, लेकिन जमीन पर गिर जाने के कारण उत्पादन पर असर पड़ेगा। सिंभावली ब्लॉक के गांवों में असर अधिक रहा। तोरई, लोकी, भिंडी की फसल को भी अधिक नुकसान हुआ।
जिला कृषि अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि लगातार बारिश से जिन बीमित किसानों की फसलों की क्षति हुई है, उसकी सूचना 72 घंटे के अंदर बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर 14447 पर सूचना दें।