जनपद हापुड़ में ऊर्जा निगम के एक अधिकारी ने सिंगरपुर गांव में उपभोक्ता के यहां बिना एस्टीमेट ही 10 किलोवाट का ट्रांसफार्मर लगा दिया। जबकि उपभोक्ता को दो किलोवाट का घरेलू कनेक्शन दिया गया है। इस मामले में निगम के चेयरमैन से शिकायत की गई है। मामले की जांच भी शुरू हो गई है।
शिकायतकर्ता ने यूपीपीसीएल के चेयरमैन को भेजे पत्र में बताया कि हरोड़ा बिजलीघर के जेई ने यह कनेक्शन दिया है। उपभोक्ता के यहां 10 किलोवाट का ट्रांसफार्मर भी लगाया गया है। इसके अलावा एक नलकूप को भी लंबी दूरी का दिया कनेक्शन दिया गया है। 70 मीटर लंबा केबिल डालकर कनेक्शन दिया है। दोनों ही मामलों में शिकायत चेयरमैन को भेजी गई है। इन सभी मामलों की जांच जारी है, जिनमें कई की फाइनल रिपोर्ट मिलने वाली है। इन मामलों में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी।