सरकारी अस्पताल के गोदाम से 10 सिलेंडर हुए चोरी, शिकायत की दर्ज
जनपद हापुड़ के गढ़ रोड पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गोदाम का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा सिलेंडर चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को गढ़ रोड स्थित सीएचसी में मरीजों के लिए आक्सीजन सिलेंडर की जरुरत पड़ी तो कर्मी सिलेंडर लेने गया।
जहां उसे देखा कि गोदाम का ताला टूटा हुआ है। चोर गोदाम से 10 ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी कर ले गए। सीएचसी हापुड़ के अधीक्षक डॉ दिनेश खत्री ने बताया कि मामले की शिकायत पुलिस से की गई है। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।