जनपद हापुड़ में ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने एक उद्यमी के व्यवसायिक प्रतिष्ठान के दो कनेक्शन खोलकर, 1.37 लाख की रिकवरी भेज दी।
मनोज कुमार की मेरठ रोड पर फर्नीचर और साबुन की फैक्टरी है। वर्ष 2000 में उन्होंने दो किलोवाट का व्यवसायिक कनेक्शन लिया था । उपभोक्ता ने बताया कि तभी से लगातार हर महीने बिल जमा करता आ रहा हूं। लेकिन ऊर्जा निगम की ओर से कुछ महीने पहले उसे 1.37 लाख की रिकवरी जारी कर दी।
जांच कराने पर पता चला कि निगम द्वारा उसके दो कनेक्शन खोल दिए गए हैं। जिसमें एक मोदीनगर रोड और दूसरा अतराड़ा बिजलीघर से दिखाया गया है। कनेक्शन संबंधी दस्तावेज दिखाने पर अधिकारियों को अपनी गलती का अहसास हुआ। जुलाई 2023 में एसडीओ ने साक्ष्यों के आधार पर पत्र में लिखा कि जिस संयोजन की आरसी जारी हुई है वह संयोजन डुप्लीकेट है।
उन्होंने आरसी वापस लेने के संबंध में एक्सईएन को पत्र भी लिखा। लेकिन अभी तक उपभोक्ता को राहत नहीं मिल सकी है। इस मामले में हापुड़ स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अमन गुप्ता ने पीवीवीएनएल के एमडी और डीएम को ट्वीट किया है।
अधिशासी अभियंता रमेश कुमार कृष्णानी- ने बताया की मामला फिलहाल जानकारी में नहीं है, यदि डुप्लीकेट कनेक्शन पर आरसी जारी हुई है तो उसे वापस लिया जाएगा। उपभोक्ता को परेशान नहीं होने दिया जाएगा।