जनपद हापुड़ के धौलाना में लोन दिलाने के नाम पर मोहल्ला काजीबाड़ा निवासी कमाल मोहम्मद से शातिर ने एक लाख दस हजार रुपये ठग लिए। पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
कमाल मोहम्मद पुत्र रजी हैदर नकबी ने बताया कि उसकी कस्बा धौलाना में चित्रांजलि इलेट्रिकल्स के नाम से दुकान है। दो साल पहले लॉकडाउन के दौरान उसे किसी काम के लिए लोन की आवश्यकता थी। आनलाइन सर्च करने के दौरान उसकी एक व्यक्ति से फोन पर बात हुई।
आरोपी मनोज व नील मेहरा ने नौ लाख रुपये का लोन पास कराने के नाम पर तीन चेक ले लिए। चेक ले जाने के बाद 28 दिसंबर 2021 को उसके खाते से दो बार में एक लाख दस हजार रुपये निकाल लिए गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने मामला साइबर सैल से जुड़ा मामला बता कर उसे टरका दिया।
जिसके बाद उन्होंने मामले की उच्च अधिकारियों से शिकायत की। अब दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।