हापुड़ के गढ़ रोड स्थित नवीन कृषि मंडी में गेहूं खरीद के लिए बने चार केंद्रों में से तीन के प्रभारी सोमवार को केंद्र बंद कर चले गए। गेहूं लेकर पहुंचे किसान इंतजार कर मायूस लौट गए। इसी बीच एसडीएम सदर ने नई मंडी में चार क्रय केंद्रों पर छापा मारा। केंद्र प्रभारियों को नोटिस जारी किया है। शासन के प्राथमिकता वाले कार्यों में घोर लापरवाही पर डीएम भी नाराज हैं।
पिछले तीन साल से जिला गेहूं की खरीद में पिछड़ रहा है। चार अप्रैल से जिले 32 केंद्रों पर गेहूं की खरीद शुरू कराई गई है। इस बार जिले को 18 हजार एमटी (मीट्रिक टन) गेहूं खरीद का लक्ष्य मिला है। बाजार में भी दाम गिरकर, अब एमएसपी के आस पास ही आ गए हैं। ऐसे में सरकारी केंद्रों पर गेहूं अधिक मात्रा में पहुंचने के आसार हैं।
शासन और प्रशासन द्वारा केंद्र प्रभारियों को व्यवस्थाओं में किसी तरह की लापरवाही न बरतने व किसानों को दी जाने वाली सुविधाओं को सुचारु रूप से दिये जाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। लेकिन केंद्र प्रभारियों की लापरवाही से दस दिन में सिर्फ 2300 क्विंटल ही गेहूं की खरीद हो सकी है। इसी क्रम में सोमवार को एसडीएम सदर ईला प्रकाश श्रीवास्तव ने नवीन कृषि मंडी में बने चार केंद्रों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण में मंडी में स्थित खाद्य विभाग के दो केंद्र और भारतीय खाद्य निगम का एक केंद्र बंद मिला। जबकि चौथे केंद्र पर तोल चालू थी। इस लापरवाही पर एसडीएम ने डीआरएमओ को पत्र लिखकर, जवाब मांगा है। साथ ही रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भी भेज दी है। तहसील स्तर पर भी टीमों द्वारा केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। उधर, डीआरएमओ समरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि तीनों केंद्र प्रभारियों को नोटिस जारी कर, जवाब मांगा जा रहा है।
एसडीएम सदर ईला प्रकाश श्रीवास्तव- ने बताया की गढ़ रोड स्थित नवीन मंडी में बने गेहूं खरीद केंद्रों का निरीक्षण किया। इसमें तीन कें केंद्र बंद मिले हैं, इस मामले में नोटिस जारी किया है। लापरवाही बरतने वालों पर कार्यवाही होगी।