जनपद हापुड़ में सीसीएसयू से संबद्ध जिले के एडेड और सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में नए दाखिले की तैयारियां शुरू हो गई हैं। सीसीएसयू के आदेश पर प्रक्रिया प्रवेश शुरू होगी। इसी सप्ताह सीबीएसई बोर्ड के आने की भी संभावना है। वहीं, एडेड कॉलेजों की हाई मेरिट में प्रवेश पाना छात्रों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित होगा।
नई शिक्षा नीति के तहत स्नातक कक्षाओं में प्रवेश इस बार जल्द शुरू करने की तैयारी है। सत्र को पटरी पर लाने के लिए बीते दिनों यूनिवर्सिटी में उच्चस्तरीय बैठक भी हो चुकी है। इसमें मई महीने के शुरूआत में ही एडमिशन प्रक्रिया शुरू करने पर सहमति बनी थी, हालांकि अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सका था।
यूपी बोर्ड का परिणाम घोषित होते ही सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों ने प्रचार परमं विश्वालम् प्रसार शुरू कर दिया है। जिले के चारों एडेड कॉलेजों में एडमिशन पाने की चाह में छात्र भी रजिस्ट्रेशन शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।
बता दें कि इस बार यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट का परिणाम खराब रहा,20 फीसदी से अधिक छात्र 60 फीसदी अंक भी प्राप्त नहीं कर पाए, जबकि करीब 21 फीसदी छात्र फेल हो गए। वहीं, एडेड कॉलेजों की हाई मेरिट में प्रवेश पाना छात्रों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित होगा।
एडेड कॉलेजों में मेरिट हाई लगती है, ऐसे में इस श्रेणी में शामिल होने के लिए छात्रों को इस बार बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, इसी सप्ताह सीबीएसई बोर्ड का परिणाम भी घोषित किया जा सकता है। पिछले सालों की तरह यदि परिणाम बेहतर रहा तो कम अंक पाने वाले छात्रों को एडेड कॉलेजों में प्रवेश पाना मुश्किल होगा।
प्राचार्य एसएसवी पीजी कॉलेज डॉ.नवीन चंद- ने बताया की सीसीएसयू के आदेश पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। फिलहाल रजिस्ट्रेशन शुरू नहीं हुए हैं, हालांकि कॉलेजों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। छात्रों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।