हापुड़। नगर कोतवाली पुलिस ने थाना क्षेत्र के मोहल्ला प्रीत विहार में करीब एक सप्ताह पूर्व निर्माणधीन मकान में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चोर के कब्जे से चोरी का माल भी बरामद कर लिया है।
थाना प्रभारी मनीष प्रताप ने बताया कि शातिर चोर ने मोहल्ला प्रीत विहार में करीब एक सप्ताह पूर्व निर्माणधीन मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था और चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चोर मौके से फरार हो गया था। जिसके संबंध में थाने पर मुकदमा दर्ज किया गया था।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले में खुलासा करते हुए निर्माणधीन मकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर चोर फरमान पुत्र शराफत निवासी गांव नगला मूसा थाना निवाड़ी जनपद गाजियाबाद को मोहल्ला प्रीत विहार से गिरफ्तार किया गया है। चोर के कब्जे से निर्माणधीन मकान से चोरी किया गया स्टील का गेट और घटना में प्रयुक्त महिंद्रा पिकअप बरामद कर लिया गया है।