हापुड़ जिले में नजला, खांसी और वायरल के मरीज बढ़े हैं। लेकिन मजीदपुरा में चिकित्सक ही नहीं पहुंचे। यहां फार्मासिस्ट, स्टॉफ नर्स ने ही मरीजों को देखा। दूसरी पीएचसी पर भी विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं पहुंचे। बिना चिकित्सकों के ही औपचारिकता में निपटा मेला।
मरीजों को सातों दिन बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने को लेकर रविवार को जन आरोग्य मेले लगाए जाते हैं। जिले की पीएचसी में शिविर लगता है। लेकिन अब शिविर सिर्फ दिखावे को ही लगाया जा रहा है। क्योंकि इसमें मरीजों को उपचार तो दूर पर्याप्त दवाएं भी नहीं मिल पाती हैं।
इन दिनों नजला, खांसी, बदन दर्द और बुखार के मरीज बढ़ रहे हैं। लेकिन उन्हें आरोग्य मेलों में देखने वाले चिकित्सक नहीं पहुंचते। विशेषज्ञ चिकित्सक भी नदारद रहे। मजीदपुरा में लगने वाला शिविर बीते चार सप्ताह से बिना चिकित्सक ही चल रहा है। जन आरोग्य मेलों में ऐसे मरीजों की भीड़ रही। ऐसे में स्टॉफ नर्स व एएनएम मरीज देख रहीं हैं।
सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी- ने बताया की जिन अस्पतालों में चिकित्सक नहीं हैं, उनकी नियुक्ति की प्रक्रिया चालू है। जल्द ही समस्त पीएचसी में पर्याप्त चिकित्सक तैनात होंगे, मरीजों को उपचार सुविधा में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।