हापुड़। सीसीएसयू से संबद्ध जिले के कॉलेजों संचालित सम सेमेस्टर के छात्राओं की परीक्षाएं मंगलवार को खत्म हो गई। अब बुधवार से कक्षाएं चलाने की तैयारी है। 17 नवंबर से विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू होंगी, इससे पहले कोर्स पूरा कराना कॉलेजों के लिए चुनौती होगा।
नई शिक्षा प्रणाली लागू होने के बाद से परंपरागत कोर्स में प्रवेश लेने वाले छात्रों की समस्याएं बढ़ गई हैं। सत्र 2022-23 में जिन छात्रों ने प्रवेश लिया था। उन्हें परीक्षाओं की तैयारी का बामुश्किल एक महीने का ही समय मिला है। तीसरे और पांचवें सेमेस्टर में आने वाले छात्रों को फिर से इसी तरह की चुनौती से जूझना पड़ेगा। क्योंकि तीन अक्तूबर तक उन्होंने द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं दी हैं।
17 नवंबर से उन्हें फिर परीक्षाओं में शामिल होना होगा। सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में अभी भी 50 फीसदी सीटें शेष हैं, फिर से पंजीकरण खोलने को लेकर कॉलेज सीसीएसयू को पत्र लिख रहे हैं। ऐसे में इन कॉलेजों में कक्षाएं कैसे चालू हो पाएंगी, यह बड़ा सवाल है। बहरहाल, एडेड कॉलेजों ने अब चार अक्तूबर से कक्षाएं चलाने की घोषणा की है। एसएसवी कॉलेज में इस संबंध में प्राचार्यों ने शिक्षकों के साथ बैठक भी की।
हालांकि अक्तूबर और नवंबर में कई त्योहार हैं, जिसके कारण छुट्टियों की भी लंबी झड़ी लगेगी। ऐसे में कक्षाएं चलाकर आसानी से कोर्स पूरा कराना आसान नहीं होगा। 17 नवंबर से विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू होंगी, इससे पहले कोर्स पूरा कराना कॉलेजों के लिए चुनौती होगा।
प्राचार्य एसएसवी पीजी कॉलेज प्रो. नवीन चंद्र- ने बताया की स्नातक की कक्षाएं बुधवार से चालू की जाएंगी। परीक्षाओं से पहले कोर्स पूरा कराने की हर संभव कोशिश है। जरूरत पड़ी तो अतिरिक्त कक्षाएं भी चलायी जाएंगी।