जनपद हापुड़ में जिले में 24 घंटे बिजली आपूर्ति का फरमान जारी तो हुआ, लेकिन स्थिति अभी जस की तस बनी हुई है। दिल्ली रोड बिजलीघर के फीडर नंबर छह की लाइन में फाल्ट होने से घंटों तक पूरा फीडर बंद पड़ा रहा। सैकड़ों घरों की बिजली 12 घंटे गुल रही। रात में बिजली कर्मियों को फाल्ट ही नहीं मिल सका। इस दौरान 17 मोहल्लों के गुस्साए लोग भीषण गर्मी से तिलमिला उठे। लो वोल्टेज और ट्रिपिंग से दिनभर लोग बेहाल रहे।
जिले में बिजली व्यवस्था बेपटरी हो गई है, हर बिजलीघर पर लो वोल्टेज की मार है। जिस कारण विद्युत उपकरण नहीं चल पा रहे। बिजलीघरों पर लगी वीसीबी मशीनें सही तरीके से काम नहीं कर पा रही हैं। इस कारण 11 केवी क्षमता की लाइनों में फाल्ट से सब स्टेशन पर लाइन ट्रिप नहीं हो रही, ट्रांसमिशन के 220 केवी बिजलीघर से ही लाइन ट्रिप हो रही है।
सोमवार रात में करीब साढ़े 12 बजे फीडर नंबर छह की लाइन में फाल्ट हो गया, दो बार कर्मियों ने फाल्ट को ठीक कर दिया। लेकिन तीसरी बार फिर फाल्ट हो गया, जो काफी पेट्रोलिंग के बाद भी नहीं मिल सका। इस फीडर से जुड़े सभी मोहल्लों में अंधेरा पसर गया। एक तो गर्मी से परेशान ऊपर से बिजली कट होने की समस्या से लोग काफी परेशान हैं। ऐसे में रातभर लोगों ने गर्मी का सामना किया।
मंगलवार दोपहर में करीब साढ़े 12 बजे यह फीडर चालू हो सका। वहीं, अर्जुननगर में रात करीब 11 बजे ट्रांसफार्मर फुंक गया। इस कारण फीडर नंबर चार रातभर बंद रहा। सुबह करीब दस बजे सप्लाई चालू हो सकी। भीषण गर्मी में 12 घंटे तक सप्लाई बाधित रहने से लोग हलकान हो गए। इसके अलावा बिजलीघरों पर लो वोल्टेज के कारण विद्युत उपकरण भी शोपीस बने रहे। हर 15 से 20 मिनट में लाइन ट्रिप होती रहीं ।
अधिशासी अभियंता मनोज कुमार- ने बताया की लाइन में फाल्ट के कारण ही सप्लाई प्रभावित रही। फाल्ट को दुरुस्त करा दिया गया है, फुंके ट्रांसफार्मर की भी बदली करा दी है। प्रभावित मोहल्लों की सप्लाई चालू करा दी गई है।