चार गांवों में भूमि में हुई हेराफेरी के घपलों की जांच करेगी एसआईटी
जनपद हापुड़ की धौलाना तहसील के चार गांवों में भूमि के अभिलेखों में हुई हेराफेरी के मामले की जांच के लिए शासन ने एसआईटी गठित कर दी है। भाजपा के पूर्व सांसद ने जमीन के घपलों को लेकर शिकायत मुख्यमंत्री तक की थी।
धौलाना तहसील गाजियाबाद लोकसभा का भी क्षेत्र हैं। हापुड़ जिला 2011 में बना तो धौलाना को तहसील बनाया गया था। तहसील में जमीन घोटाले को लेकर 2022 में जिलाधिकारी ने बड़ी कार्यवाही की थी। जिसमें कई के खिलाफ थाना धौलाना में रिपोर्ट भी दर्ज की गई है।
इसके अलावा भी कई जमीन के मामले उठे हैं। वहीं पूर्व सांसद रमेश चंद तोमर ने कई दिन पहले हापुड़ में पत्रकार वार्ता करके जमीनों में हो रहे घोटाले तथा अभिलेखों में हेराफेरी के मामले को उठाया था।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार धौलाना तहसील के गांव शेखपुर खिचरा, खेडा आदि गांवों में हुए जमीनी मामलों को लेकर शासन ने एसआईटी का गठन कर दिया है। एसआईटी जमीन को लेकर हुई हेराफेरी तथा अन्य बिंदुओं पर धौलाना तहसील की जांच कर शासन को रिपोर्ट भेजेगी।