जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में गढ़ से जनपद अमरोहा के गजरौला क्षेत्र के गांव काकाठेर के बीच रेलवे लाइन पर मरम्मत कार्य कराया जा रहा है। जिस कारण मेरठ-स्याना मार्ग रेलवे फाटक तीन दिन तक बंद रहेगा। जिसके चलते आवागमन करने वाले लोगों को परेशानी होगी।
एसडीएम साक्षी शर्मा ने बताया कि उत्तर रेलवे के सीनियर सेक्शन पाथ वे गजरौला महेंद्र सिंह ने स्थानीय प्रशासन और पुलिस को पत्र भेजा गया है। जिसमें उल्लेख किया गया है कि गढ़ से जनपद अमरोहा के गजरौला क्षेत्र के गांव काकाठेर के बीच रेलवे लाइन पर मरम्मत कार्य कराया जा रहा है।
जिसके तहत रेलवे फाटक संख्या 51 सी (स्याना-मेरठ रोड फाटक) पर लाइन में ओवरहालिंग का काम मशीनों द्वारा कराया जाएगा। मरम्मत कार्य के दौरान आवागमन करने वाले लोगों को परेशानी हो सकती है। जिसके मद्देनजर बृहस्पतिवार की सुबह आठ बजे से 15 फरवरी की शाम आठ बजे तक फाटक सड़क मार्ग के वाहनों के आवागमन के लिए पूरी तरह बंद रखा जाएगा।
एसडीएम ने बताया कि कोतवाली पुलिस को इस दौरान यातायात नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। रेलवे फाटक बंद होने के दौरान यातायात को पुरानी दिल्ली रोड स्थित आरओबी के अलावा मीरा रेती-अल्लाबख्शपुर मार्ग होते हुए आवागमन कराया जाएगा।