हापुड़ में गढ़ रोड पर जलभराव से लोगों को जल्द निजात मिलेगी। समग्र विकास योजना के अंतर्गत प्राधिकरण द्वारा मंडल से लेकर ततारपुर बाईपास तक नाले का निर्माण कराया जाएगा, इसके लिए करीब 8.5 करोड़ रुपये खर्च होंगे। प्राधिकरण ने कार्य योजना तैयार कर शासन को भेज दी है। जिसे जल्द ही स्वीकृति मिलने की उम्मीद है।
गढ़ रोड स्थित सीएचसी के आगे नाला न होने के कारण मोहल्लों के घरों से निकलने वाले गंदे पानी की निकासी नही हो पाती है। जिससे गिरधरपुरा, भीमनगर, सुभाष नगर, न्यू सुभाष नगर, अशोक नगर, न्यू अशोक नगर, शिव नगर, न्यू भीमनगर, साकेत, सर्वोदय कालोनी, सोटावली, अनुज विहार, सोनपुर, आंबेडकर नगर, कृष्णा नगर के लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है। नाला ओवर फ्लो होने के कारण गलियों की नालियों में पानी भरा रहता है।
रेलवे लाइन से सीएचसी तक नाला सफाई न होने के कारण हल्की बरसात में पानी का बहाव अधिक होने के कारण नाला उफना जाता है और जलभराव की स्थिति हो जाती है। मूसलाधार बारिश में तो स्थिति ओर भी भयानक हो जाती है। लोगों की समस्या को देखते हुए प्राधिकरण द्वारा करीब 2.5 किलोमीटर लंबे नाला निर्माण की योजना बनाई गई है। नाले के निर्माण से प्रभावित होने वाले लोगो को राहत मिलेगी।
एचपीडीए सचिव सीपी त्रिपाठी ने बताया कि गढ़ रोड पर करीब 8.5 करोड़ रुपये से नाला निर्माण कराने की कार्य योजना शासन को भेजी गई है। स्वीकृति मिलने पर टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।