गंगा क्षेत्र में होटल इंडस्ट्री व मिनी उद्योगों को दिया जाएगा बढ़ावा
जनपद हापुड़ के ब्रजघाट और गढ़ में गंगा किनारे पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभाग द्वारा प्रयास तेज कर दिए गए हैं। इस क्षेत्र में होटल इंडस्ट्री व ऐसे मिनी उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए 27 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर एक बैठक होगी।
गढ़ गंगा कार्तिक मेले को राजकीय दर्जा मिलने के साथ यहां आने वाले समय में विकास की बड़ी परियोजनाएं लंबित हैं। इनमें गंगा के घाटों का हरिद्वार की तर्ज पर विकास।
गंगा पुल के नीचे अस्थि विसर्जन के लिए बीच गंगा तक स्लैप का निर्माण और गंगा के दोनों किनारों को मिलाने के लिए लक्ष्मण झूले की तर्ज पर झूलों का निर्माण प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री पूर्व में यहां आयोजित एक सभा में इसकी घोषणा कर चुके हैं।
इसके अलावा गढ़ गंगा खादर क्षेत्र में जैव विविदता पार्क का निर्माण हो रहा है। गढ़ गंगा क्षेत्र में नौकायन, बटर फ्लाई पार्क, वाइल्ड लाइफ पार्क, इको टूरिज्म आदि का निर्माण किया जाना है।
पर्यटन अधिकारी अंजू चौधरी ने बताया कि गढ़ गंगा क्षेत्र में होटल, गेस्ट हाउस व संबंधित उद्योगों को बढ़ावा दिए जाने के लिए विभाग के काउंसलर 27 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर डेमो प्रस्तुत करेंगे।
इस दौरान गढ़ गंगा क्षेत्र में निवेश के लिए कारोबारियों को आमंत्रित किया जाएगा। पर्यटन विभाग इसके लिए उन्हें विशेष सुविधाएं मुहैया करा रहा है, जिससे कारोबारियों की इसमें दिलचस्पी बढ़ रही हैं। इस दौरान कारोबारियों को यहां निवेश के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।