जनपद हापुड़ के पिलखुवा में टेक्सटाइल सेंटर स्थित ओवरहेड टैंक अर्थात पानी की टंकी शोपीस बनी है। एचपीडीए ने करीब दो दशक पूर्व टंकी का निर्माण कराया था लेकिन, अब तक पानी सप्लाई नहीं शुरू की जा सकी। फैक्टरी संचालकों एवं श्रमिकों को पीने के पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है।
उद्योगों को रिहायशी इलाकों से बाहर शिफ्ट करने के लिए एचपीडीए ने साल 2004 में पिलखुवा डूहरी पेट्रोल पंप के पीछे टेक्सटाइल सेंटर का निर्माण किया था। इसमें फैक्टरियों के लिए 200 से 5000 वर्ग मीटर के 180 प्लॉट बनाए गए, जो उद्यमियों को आवंटित किये गए। वर्तमान में करीब 80 प्लाटों में फैक्टरी संचालित है।
इसी क्रम में एचपीडीए द्वारा साल 2009 में लाखों रुपये कीमत की लागत से तीन हजार लीटर क्षमता की ओवर हेड टैंक अर्थात पीने के पानी की टंकी का निर्माण किया। पाइप लाइन भी बिछाई जा चुकी है लेकिन, पानी की सप्लाई और कनेक्शन देने का कार्य अभी तक शुरू नहीं किया जा सका है। जिसके कारण श्रमिकों और फैक्टरी संचालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पिलखुवा टेक्सटाइल सेंटर व्यापारी एसोसिएशन सचिव विनोद शर्मा का कहना है कि इस बाबत कई बार एचपीडीए अधिकारियों को लिखित शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है लेकिन, अब तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है। पानी की टंकी नहीं चलने से फैक्टरी संचालकों और श्रमिकों को परेशानी होती है। इससे फैक्टरी संचालकों एवं श्रमिकों को पीने के पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। लोग नल के सहारे जीवन यापन करने को मजबूर हैं।