हापुड़ कोतवाली नगर क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित एक बुक डिपो पर किताब खरीदने आए सेवानिवृत्त दरोगा पर मुकदमा वापस न लेने पर युवक ने फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि गोली नहीं लगी। फायरिंग में सेवानिवृत्त दरोगा बाल-बाल बच गए। लोगों को एकत्र देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
मोहल्ला अर्जुननगर निवासी रविंद्र शर्मा ने बताया कि वह दरोगा से रिटायर्ड है। उसने वरुण कौशिक व इसके परिजनों पर पिछले दिनों एक मुकदमा दर्ज कराया था। इस पर आरोपी वरुण कौशिक उस पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा था।
सोमवार दोपहर करीब तीन बजे वह दिल्ली रोड स्थित बुक डिपो पर किताबें खरीदने गया था। इस दौरान यहां खाली पड़े मैदान में आरोपी वरुण कौशिक ने उसे बुलाकर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया। मना करने पर आरोपी ने उस पर फायरिंग कर उसकी हत्या का प्रयास किया। गनीमत रही कि वह बाल-बाल बच गए। फायरिंग की आवाज सुन आसपास के लोग यहां एकत्र हो गए। लोगों को एकत्र देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए दिल्ली रोड की तरफ भाग गया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि तहरीर पर वरुण कौशिक पुत्र सुरेंद्र कौशिक निवासी मोहल्ला गीता कॉलोनी जरौठी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।